SSC MTS 2019 recruitment: एमटीएस परीक्षा के 10 हजार पदों पर आए 30 लाख आवेदन

Thursday, May 23, 2019 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के तकरीबन 10 हजार 600 पदों के लिए अब तक 30 लाख आवेदन आ चुके हैं। एसएससी ने इसके लिए 22 अप्रैल को जारी किया था जिसके लिए 29 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल  वेबसाइट ssc.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें उम्मीदवारों का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्‍यू राउंड होगा। एसएससी एमटीएस में दो स्टेज में पेपर लिया जाएगा।

पहली स्टेज में पेपर-1 सीबीटी मोड में लिया जाएगा और दूसरा पेपर पीबीटी मोड में लिया जाएगा। पेपर-1 की परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितम्बर तक और पेपर-2 की परीक्षा 17 नवम्बर 2019 को आयोजित की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार 10 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष हो वह नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है।

वेतन
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर उम्मीदवारों को अपेक्षित वेतन 5,200 रुपये से 20200 रुपये के बैंड में है।

आयु सीमा
उम्मीदवार को एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 में आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। ऊपरी आयु में छूट अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और अन्य ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी।

 

 

Riya bawa

Advertising