SSC MTS 2019: मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम की ''आंसर की'' हुई जारी, जल्द करें चेक

Friday, Oct 04, 2019 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि SSC ने 27 सितंबर को श्रीनगर के बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा जम्मू में आयोजित की गई थी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। 

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 जारी होगा। एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 12,48,143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा यूपी के 12 और बिहार के सात यानी कुल 19 शहरों में बने केंद्रों पर हुई थी। 

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising