SSC JHT 2019: परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Aug 21, 2019 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कर दिया है। जिन उम्मीदवीरों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि नोटिफिकेशन में भर्ती की कुल संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां और योग्यता की जानकारी दी गई है। 

उम्मीदवार नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। अधिसूचना में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों का ब्योरा दिया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की मास्टर डिग्री होना जरूरी है। हिंदी प्राध्यापक के लिए उम्मीदवार का हिंदी के साथ इंग्लिश में भी ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों पर वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 30 साल से कम है।

ऐसे करें आवेदन 
परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 
 

Riya bawa

Advertising