SSC JE Admit Card : SSC ने एमपी व वेस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड किए जारी, ये रहा Direct link

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 03:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर मध्य प्रदेश रीजन (MPR) और वेस्टर्न रीजन (WR) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों परीक्षाएं 22 से 25 मार्च की बीच करवाईं जाएंगी।

22 से 25 मार्च के बीच पहली चरण की परीक्षा
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जेई पहले चरण की परीक्षा पेपर- 1 परीक्षा 22 मार्च 2021 (सोमवार) से 25 मार्च 2021 (गुरुवार) तक आयोजित होने वाली है। पेपर को पूरा करने के लिए दो घंटें का समय दिया जाएगा। पेपर में  200 ऑबजेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके लिए हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। 

जेई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी। जेई पेपर-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को जेई पेपर-2 में भाग लेना होगा। बता दें कि, SSC द्वारा सीमा सड़क संगठन, केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आदि में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

ऐसे चेक डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News