SSC GD Result 2019: एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: कमर्चारी चरण आयोग की ओर से ली गई जीडी कॉन्स्टेबल शारीरिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि शारीरिक परीक्षा में 1,75,370 उम्मीदवार पास हुए हैं, अब इन उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

Image result for SSC  CONSTABLE PUNJAB KESARI

शारीरिक परीक्षा 13 अगस्त 2019 से 5 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित की गई थी। पीईटी/पीएसटी  में 5,35,169 उम्मीदवार शामिल हुए थे। गौरतलब है कि एसएससी ने पिछले साल जुलाई में कॉन्सटेबल जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई को शुरू हुई थी। SSC GD भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा। 

कर्मचारी चयन आयोग, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और सचिवालय सुरक्षा बल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) में भर्ती के लिये हर साल ओपन एग्‍जामिनेशन आयोजित कराता है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News