SSC GD Constable 2019: अगले हफ्ते जारी होगा स्कोर कार्ड, ऐसे कर पाएंगे चेक

Thursday, Jun 27, 2019 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 20 जून को 'कांस्टेबल परीक्षा 2019' के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। बता दें कि इस बार परीक्षा के परिणाम के साथ स्कोर कार्ड नहीं जारी किया है, लेकिन अगले हफ्ते स्कोर कार्ड जारी किए जा सकते है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 

इस साल कुल 30,41,284 कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया था, इनमें से 5 लाख कैंडीडेट्स PST/PET राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। PST/PET क्वालीफाई करने वालों में 4,65,632 कैंडीडेट्स पुरुष और 68,420 महिला कैंडीडेट्स हैं।

आयोग ने CBT क्वालीफाई करने वाले पुरुष/महिला कैंडीडेट्स की कट-ऑफ पहले ही अपलोड कर दी है। बता दें कि आयोग कुल 54,953 पदों पर भर्ती करेगा, जिसमें से 47,307 वैकेंसी पुरुष और 7646 पोस्ट महिलाओं के लिए हैं.सभी कैंडीडेट्स का सेलेक्शन मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। 

ऐसे करें चेक  
कैंडीडेट्स GD कांस्‍टेबल परीक्षा का स्‍कोर, आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अगले हफ्ते चेक कर सकते हैं।  

 

Riya bawa

Advertising