दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम

Thursday, Dec 16, 2021 - 02:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 (एक्जीक्यूटिव) परीक्षा में भाग लिया हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। SSC ने  दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च 2021 को ली थी।

भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5846 पदों को भरा जाएगा। नोटिस के अनुसार, 67740 उम्मीदवारों में से कुल 5690 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त को शुरू हुई थी और 7 सितंबर, 2020 को समाप्त हुई थी। 

वहीं, आयोग ने 625 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। एसएससी द्धारा इनके खिलाफ परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप की जांच की जाएगी। उसके बाद ही इनके परिणाम जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस द्धारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का डीटेल्ड एग्जाम (DME) आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के साथ बने रहें। 

SSC Delhi Police Constable Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर SSC Delhi Police Constable Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक PDF फाइल खुलेगी।
अब अपना नाम व रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक करें।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

rajesh kumar

Advertising