SSC CPO Result 2019: परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर, CAPF में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए SSC CPO के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजशन के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। 

कमीशन ने Tyre-1 परीक्षा के लिए रिजल्ट के साथ cut-off मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। SSC ने दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर, CAPF और CISF में ASI के लिए पेपर 1 (PET/PST) का आयोजन किया था। ये परीक्षा 12 मार्च, 2018 से 16 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि पेपर-I में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 25 मई, 2019 को किया गया था। परीक्षा में कुल 20920 उम्मीदवारों में से 18750 पुरुष और 2170 महिलाओं को सफलता मिली थी। 

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें 
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

वेतनमान
सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के अनुसार 35400-112400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News