SSC CHSL- ट्विटर पर एसएससी यूएफएम मामला हो रहा है ट्रेंड, जानें क्या वजह
punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) यूएफएम मामले को एक बार फिर उम्मीदवारों ने मिलकर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बनाया। बता दें कि ट्विटर पर एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा ट्रेंड बन गया। इसमें परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने एसएससी द्वारा जारी की गई अंक प्रणाली को धोखा बताया और दोबारा से परिणाम जारी करने की मांग की।
ये हो रहा ट्रेंड
ट्विटर पर #SSC_UNFAIR_UFM #ssc imaginary ufm नाम से अभियान चलाकर ट्रेंड कर रहे हैं।
उम्मीदवारों का ट्वीट
लाखों की संख्या में उम्मीदवार बराबर ट्वीट कर रहे हैं। छात्रों की यही मांग है कि वाट यानी अनफेयर मीन्स रूल को हटाया जाए और सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी किया जाए। सीएचएसएल के उम्मीदवारों का कहना है कि टियर 2 परीक्षा जिसमें पत्र लिखने को कहा गया था, उन्होंने पत्र में पते की जगह काल्पनिक पता लिखा था लेकिन इसे यूएफएम में आंका गया और उन्हें जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया। उम्मीदवारों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सीएचएसएल के उम्मीदवारों का कहना है कि टियर 2 परीक्षा जिसमें पत्र लिखने को कहा गया था, उन्होंने पत्र में पते की जगह काल्पनिक पता XYZ लिखा था लेकिन इसे UFM में आंका गया और उन्हें जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया।
उम्मीदवारों का कहना है कि नोटिफेकेशन या एडमिट कार्ड में ऐसा कहीं नहीं लिखा था कि आप इमेजनरी यानी कि काल्पनिक नाम या पता नहीं लिख सकते, लेकिन एसएससी ने बिना पहले इसकी जानकारी दिए सीधा पेपर में इमेजनरी रूल को जोड़ दिया।''
गौरतलब है कि 25 फरवरी को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) टायर-2 ( SSC CHSL tier 2) भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में सफल हुए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट/डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के लिए बुलाया गया।
क्या है Unfair-
यूएफएम रूल के तहत उम्मीदवार को पेपर में अपना नाम, रोल नंबर, पता आदि नहीं लिखना होता है, अगर उम्मीदवार ऐसा कुछ भी लिखते हैं जिससे उनकी पहचान जाहिर होती हो, ऐसी स्थिति में उन्हें जीरो नंबर दिए जाते हैं।