SSC CHSL Tier-I Exam : परीक्षा की आंसर- की हुई जारी, ऐसे करें चेक

Wednesday, Jul 24, 2019 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर- I परीक्षा 2018 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 29.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 13.17 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

 

इस साल SSC CHSL परीक्षा 01 जुलाई से 11 जुलाई तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आयोग ने यह भी घोषणा की है। जो उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वह उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर केवल 23 जुलाई से 27 जुलाई, 2019 शाम 05 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 100 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर 2019 को जारी कर दिया जाएगा 

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  
 

Riya bawa

Advertising