SSC CHSL TIER-1 परीक्षा कल, इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) टीयर 1 परीक्षा 17 मार्च यानि कल से शुरु होने जा रही है और विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर 28 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयोग पहले ही जारी दिए है। परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे एसएससी के अपने सबन्धित रीजन की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन चरणों में होती है परीक्षा 
कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में लोवर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करता है। सीएचएसएल भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण – टीयर 1 (कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानि सीबीटी), टीयर 2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और टीयर 3 (स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट) होते हैं। टीयर 1 परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को टीयर 2 परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। वर्ष 2019 के लिए एसएससी सीएचएसएल 2019 चयन प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4893 पदों के लिए भर्ती की जानी है।

इन बातों का रखें ध्यान 
एएससी सीएचएल टीयर 1 परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य अभिरूचि और सामान्य जानकारी विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार-बहु-विकल्पीय प्रश्न कुल चार पार्ट में होंगे। प्रत्येक पार्ट में 25 प्रश्न होंगे जिनके लिए 50 अंक निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होती है  परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नकारात्मक अंक दिये जाएंगे।
1. सभी पार्ट के लिए तैयार किये गये मॉडल प्रश्नों को रिवाइज करना न भूलें।
2. संभव हो तो मॉडल प्रश्न-पत्र के माध्मय से निर्धारित समय (एक घंटे) में हल करने का अभ्यास कर लें।
3. प्रैक्टिस के लिए विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट्स का भी सहारा ले सकते है।
4. निर्धारित समय के भीतर प्रश्नों को करने से आपकी स्पीड बढ़ेगी और एग्जाम हॉल में बेहतर कर पाएंगे।
5. परीक्षा के लिए निकलते समय एडमिट कार्ड, ओरिजिनल आईडी प्रूफ और आवश्यक स्टेशनरी साथ ले जाएं।
6. परीक्षा भवन परिसर में इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स (मोबाईल, ब्लुटूथ डावाइज, कैलकुलेटर, आदि) ले जाने की अनुमति नहीं होती, इसलिए इन्हें न ले जाना ही बेहतर होता है। 
7. एग्जाम हॉल में प्रश्नों को अटेंप्ट करने के पहले अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News