SSC CHSL Registration: 4893 पदों पर होगी भर्तियां, आवेदन करने का आज अंतिम मौका

Friday, Jan 10, 2020 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या- 4893 पद 

शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरुरी है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क  देना होगा। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए 3 टायर की परीक्षा होगी- टायर 1 परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। टायर 1 के बाद टायर 2 परीक्षा होगी. ये एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जो कि 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टायर 3 परीक्षा होगी। टायर 3 में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होता है. डीवी और टायर 3 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन टायर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये है महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी।
आवेदन की आखिरी तारीख- 10 जनवरी 2020 
फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।

 

Riya bawa

Advertising