SSC CGL Tier 1 Result 2019: परीक्षा परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से CGL tier 1 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि ये कट ऑफ पिछली यानी साल 2018 की कट ऑफ से 10 अंक ऊपर गई है। इस रिजल्ट की मार्कशीट एसएससी सात दिनों में जारी करेगा। एसएससी CGL 2019 Tier 1 परीक्षा की आंसर की 16 मार्च को जारी की गई थी। 21 मार्च तक इस परीक्षा की आंसर की के लिए आपत्ति मांगी गई थी, इससे पहले आयोग ने कहा था कि नतीजे जून के अंत में जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एसएससी ने नतीजे जारी करने में देरी कर दी थी लेकिन जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।
देखें कटऑफ
इसके बाद आयोग ने कहा था कि इस परीक्षा के नतीजे जून के आखिर में जारी किए जाएंगे। मंगलवार को एसएससी ने सीजीएल की संभावित 8582 वैकेंसी भी जारी की थी।
गौरतलब है कि सीजीएल 2019 टायर 1 परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 2 मार्च से 11 मार्च के बीच हुआ था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा में बैठना होगा। CGL टियर- II परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।