SSC CGL पेपर लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुन:परीक्षा के परिणाम घोषित करने की दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह पिछले साल हुई एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2017 पुन:परीक्षा के नतीजे घोषित कर दे।  न्यायमूर्ति एस ए बोब्डे और एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि एसएससी सीजीएल, 2017 के नतीजों पर पिछले साल 31 अगस्त को लगाई गई रोक नौ मार्च 2018 को कराई गई पुन: परीक्षा पर जारी नहीं रहेगी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि संगठन में कोई भ्रष्ट था इसलिये लाखों बेरोजगार युवाओं को परेशान होना पड़ा।     

पीठ ने सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिये सुझाव देने के उद्देश्य से इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी और प्रख्यात कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भाटकर की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाई है। पीठ ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख नौ अप्रैल को तय की है।  एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा के पर्चे कथित तौर पर लीक हो गए जिसकी वजह से बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं ने कई दिनों पर प्रदर्शन किया था।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News