SSC CGL Exam 2018: आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के बदले ये नियम, जाने पूरी डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 के संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने उम्र सीमा के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इस नोटिस के जरिये टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा दो वर्ष बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा के लिए पहले कैंडिडेट्स की आयु 20 से 27 साल के तहत अप्लाई कर सकते है लेकिन अब सिर्फ 18 साल की उम्र के कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Related image

-SSC CGL tier-I 2018 एग्जाम 4 से 13 जून तक आयोजित किया गया था। इस एग्जाम के लिए कुल 25.97 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराई थी, जिसमें से 8.37 लाख ने एग्जाम दिया था। 

-SSC CGL tier-I 2018 result 20 अगस्त को जारी होना तय किया गया है। एग्जाम में 100 सवाल आए थे,प्रत्येक सवाल 2 नंबर का था। पेपर में निगेटिव मार्किंग होनी तय थी, हर गलत जवाब के लिए 0.50 मार्क्स काटे जाने तय किए गए थे।

सैलरी 
SSC CGL Tax Assistant 2018 पास करने वाले कैंडीडेट्स को सैलरी 7th पे के हिसाब से दी जाएगी। इस मुताबिक, इन-हैंड सैलरी 36000 रुपए होगी, हालांकि इस पद के लिए सैलरी कैटेगिरी और किस शहर में जॉइनिंग है, इस मुताबिक दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News