SSC CGL: उम्र सीमा में किया बदलाव

Saturday, Sep 08, 2018 - 05:24 PM (IST)

कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 (सीजीएल) के लिए अहर्ता में बदलाव कर दिया है। एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in  पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2018 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए उम्र सीमा में बदलाव किया गया है। अब नए क्राइटेरिया के मुताबिक इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए तय उम्र सीमा 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

इससे पहले 21 पदों के लिए निकली ग्रुप बी इंस्पेक्टर भर्ती में 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते थे, जो अब 30 साल कर दी गई है। हालांकि एसएससी सीजीएल की डेट्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं।

कैसे होता है चयन

एसएससी सीजीएल परीक्षा में चार चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसमें पहले दो चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उसके बाद तीसरे और चौथे चरण में हर पद के अनुसार स्किल टेस्ट आदि में भाग लेना होता है।

pooja

Advertising