SSC CGL 2020: एसएससी सीजीएल के लिए 25 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:25 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा में देश भर से लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजी‍एल की टायर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही टायर 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे. वहीं, जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में सफल होने वाले टायर 3 परीक्षा में शामिल होंगे। टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी।

पद विवरण
SSC CGL परीक्षा के जरिये विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्तियां की जाती हैं।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2019 है। वहीं SSC CGl 2019 Exam की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है।

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपये फीस जमा करनी होगी।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर एप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
CGL के Apply लिंक पर क्लिक करते ही फॉर्म खुल जाएगा.
अपना एप्लीकेशन फॉर्म ठीक तरह से भरें.
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News