SSC CGL 2020: 6506 पदों के लिए आगे नहीं बढ़ेगी आवेदन की तारीख, जानें पूरी डिटेल

Thursday, Jan 14, 2021 - 03:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। आयोग की ओर से जारी हुए नोटिस में बताया गया है कि उम्मीदवार आवेदन लास्ट डेट 31 जनवरी 2021 से पहले कर लें। दरअसल, अंतिम तिथि के नजदीकी दिनों में वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक रहता है। जिसकी वजह से काफी तकनीकी समस्याएं आती हैं। 

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in

चयन आयोग इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में 6506 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से 250 पद ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के हैं और 3513 पद नॉन-गजेटेड हैं। वहीं, ग्रुप सी में 2743 पद निर्धारित हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तय की गई है। उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने का 2 फरवरी तक का और ऑफलाइन के लिए 4 फरवरी तक का समय है।

CGL टियर- I परीक्षा 
SSC 29 मई से 7 जून के बीच CGL टियर- I परीक्षा का आयोजन करेगा। कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में विभिन्न ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 आयोजित कर रहा है।

rajesh kumar

Advertising