SSC CGL 2019 Registration: कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल

Monday, Oct 21, 2019 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। एसएससी द्वारा जारी किए गए परीक्षा कलेंडर के अनुसार 22 अक्तूबर से एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 22 नवम्बर तक जारी रहेगी। 

 

अभ्यर्थी आयोग की  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टियर-2 और टियर-3 की परीक्षा 22-25 जून 2020 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी का स्नातक और आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। एसएससी सीजीएल 2019 परीक्षा के टियर-1, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 की परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। 

एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2019 का आयोजन 2 से 11 मार्च 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। एसएससी सीजीएल टियर 2 और टियर 3 एग्जाम की तारीखों की घोषणा 22 जून से 25 जून 2020 के बीच की जा सकती है।

एसएससी सीजीएल टियर 4 एग्जाम की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 20 वर्ष और अधिक्तम उम्रसीमा 30 वर्ष रखी गई है। 

ऐसे करें चेक 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की बेवसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising