कोरोना वायरस का खौफ़- एसएससी ने स्थगित की ये परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की ओर से सीएचएसएल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 20 मार्च से स्थगित कर दी गई है। इस बात की जानकारी डायरेक्ट लिंक के जरिये उम्मीदवारों को दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2020 से किया जाना था। 

ये परीक्षाएं हुई स्थगित
जूनियर इंजिनियर परीक्षा भी स्थगित इसी तरह जूनियर इंजिनियर (सिविल इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टैक्ट) परीक्षा पेपर 1 को स्थगित कर दिया है। फिलहाल इन परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा नहीं की है। 

बहुत सी परीक्षाएं हुई स्थगित 
देशभर में लगातार परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। राजस्थान, हरियाणा और सीबीएसई बोर्ड पहले ही परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं साथ ही जेईई मेंस और अन्य कई नौकरी की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News