SSB HC Answer Key 2021: एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी, 10 जनवरी तक दर्ज करवाएं आपत्ति

Thursday, Jan 07, 2021 - 12:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। यह आसंर की एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जारी की गई है। एसएसबी हेड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल की लगभग 74 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी। 

एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की का डायरेक्ट लिंक

वहीं, जो उम्मीदवार आंसर की के किसी प्रश्न/उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपनी आपत्ति 10 जनवरी- 2021 तक एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति भेजने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए 100 रूपये की दर से शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और इसका रिलज्ट घोषित किया जायेगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। मेडिकल परीक्षा में सफल फाइनल मेरिट लिस्ट श्रेणीवार क्रम में तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आपत्ति दर्ज
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर आंसर-की वाले लिंक पर क्लिक करें।
फिरआपत्ति दर्ज वाले लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी। जहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
अपनी क्वेस्चन बुकलेट सीरीज, लिखित परीक्षा का लैंग्वेज और क्वेस्चन नंबर को सेलेक्ट करें।
अपना उचित विकल्प चुनकर संबंधित डॉक्युमेंट को अपलोड करें।
फीस का पेमेंट करके आपत्ति दर्ज करें।

rajesh kumar

Advertising