सरकारी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जल्द

Friday, Apr 12, 2019 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली(प्रियंका सिंह): दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर पर दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी। पिछले कई सालों से इस विषय पर शिक्षा निदेशालय की तरफ से काम किया जा रहा है जो कि अपने अंतिम चरण पर है। ऐसे में विशेष शिक्षकों की पोस्ट पर आवेदन करने वालों का इंतजार का समय खत्म होने वाला है क्योंकि शिक्षा निदेशालय की तरफ से जल्द ही संबंधित पोस्ट के लिए लगभग 400 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ज्ञात हो कि दिल्ली सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर को लेकर पोस्ट अभी तक नहीं बनाई गई थी, जिसकी वजह से दिव्यांग छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

इस विषय पर जानकारी देते हुए शिक्षा निदेशालय के निर्देशक विनय भूषण ने बताया कि प्राइमरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के लिए लगभग 451 पोस्ट सृजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि निदेशालय की तरफ से ढाई महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली के अंदर 1019 सरकारी स्कूल चलते है, जिसमें से लगभग 421 स्कूलों में प्राइमरी स्तर की पढ़ाई करवाई जाती है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार सरकारी स्कूलों में पांचवी तक लगभग 11,487 दिव्यांग छात्र पढ़ाई करते हैं।  इस मामले को लेकर लड़ाई लड़ रही दिव्यांग रेश्मा ने बताया कि वह काफी सालों से पोस्ट के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। इस पोस्ट के लिए उन्होंने शिक्षा निदेशालय से लेकर कोर्ट तक के दरवाजें खटखटाया है।  
 

bharti

Advertising