सीए-सीपीटी की तैयारी करने वालों के लिए खास खबर

Friday, Nov 16, 2018 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीएसीपीटी की परीक्षा दिसम्बर में आयोजित होगी, जिसके अंतर्गत परीक्षाओें की तैयारी के लिए माॅक टेस्ट का आयोजन आईसीएआई के बोर्ड आॅफ स्टडीज की ओर से किया जा रहा है। 

 

खबर है कि भोपाल ब्रांच की ओर से 2 माॅक टेस्ट का आयोजन आईआईटी सेंटर में होने जा रहा है। मेन एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए अायोजित मॉक टेस्ट स्टूडेंट्स काे उनकी तैयारियों के एनालिसिस में मदद करता है। माॅक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंटस आईसीएआई की भोपाल ब्रांच में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

 

माॅक टेस्ट-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 नवंबर तक चलेगी, जबकि माॅक टेस्ट-2 में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे। 25 नवंबर को सीए सीपीटी माॅक टेस्ट-1 सुबह 10 से 12 और 2 से 4 बजे तक दिया जाएगा, जबकि 2 दिसम्बर को मॉक टेस्ट-2 सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

pooja

Advertising