बच्चों के प्रोत्साहन के लिए विशेष मुहिम शुरू की जाए

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 12:36 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों के लिए विशेष मुहिम शुरू करने के लिए कहा है। 

 

शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग को जिले के विद्यार्थियों के समूचे विकास को विश्वसनीय बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे को देश का अच्छा नागरिक बनाएं जिससे वे सामाजिक और आर्थिक विकास में अपना पूरा योगदान दे सकें। इसका मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा प्रदान करके विद्यार्थियों का समुचित विकास करना है।


शिक्षा विभाग को कहा कि वह पूरी लगन से समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कारूरतमंद विद्यार्थियों को समय पर किताबें और वर्दियां उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने विभाग से कहा कि मिड-डे मील योजना के अधीन विद्यार्थियों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन देना सुनिश्चित किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News