मीजो छात्र इकाई का दावा, 500 लोगों को असम वापस भेजा

Friday, Aug 31, 2018 - 10:32 AM (IST)

एजल: मीजो जिरलाई पाल (एमजेडपी) अथवा मीजो स्टूडेंट्स फेडरेशन ने आज दावा किया कि उसके सदस्यों ने वैध नागरिक दस्तावेजों के बगैर मिजोरम में दाखिल होने की कोशिश कर रहे असम के कम से कम 500 लोगों की पहचान करके उन्हें वापस भेज दिया है।      

एमजेडपी के अध्यक्ष एल रामदिनलिआना रेंनथलेई ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी के अंतिम मसौदे के 30 जुलाई को प्रकाशित होने के बाद संगठन के सदस्य मिजोरम- असम सीमा पर निगरानी रख रहे हैं।  उन्होंने बताया , ‘‘16 अगस्त से आज तक हमारे कार्यकर्ताओं ने तीन चेक प्वाइंट््स से असम के कम से कम 500 लोगों को वापस भेज दिया है।उनके पास वैध नागरिक दस्तावेज नहीं थे।’’     

pooja

Advertising