विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय में लगेंगे समाधान शिविर

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:04 PM (IST)

भोपालःमध्यप्रदेश में विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितंबर तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे।  आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन समाधान शिविरों में प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पासआऊट विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होना, विद्यार्थियों की मूलअंक सूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माईग्रेशन प्रमाण-पत्र, नामांकन प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इन शिविरों के आयोजन का दायित्व संबंधित कुलसचिव का होगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शिविर होने के बाद विद्यार्थियों की समस्या का कोई प्रकरण लंबित पाया जाता है तो संबंधित जिले के अग्रणी प्राचार्य, महाविद्यालय के प्राचार्य और संबंधित अतिरिक्त संचालक की जवाबदारी सुनिश्चित की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News