कॉलेजों में लगेंगे सोलर पावर प्लांट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 04:54 PM (IST)

कैथल  (महीपाल): अब हरियाणा शिक्षा विभाग राजकीय कालेजों में सोलर पावर प्लांट लगाएगा। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से हो गया है। हरियाणा उच्त्तर शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में राज्य के सभी राजकीय कालेजों को आदेश जारी कर दिए है और ग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव मांगे है। विभाग  ने सोलर प्लांट की आवश्यकता को देखते हुए कॉलेज में सोलर प्लांट लगाना जरुरी कर दिया है। ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट से बिजली को स्टोर भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि सरकार ने दो वर्ष पूर्व शिक्षण संस्थानों में  सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की थी।

 
पावर सेल से बिजली स्टोर की जा सकती है
जिन इमारतों व कॉलेजों की बिल्डिंगों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, सोलर बिजली से उनका खर्च करीब 5 साल में पूरा होगा। पावर सेल से बिजली स्टोर की जा सकती है।

 
कालेज में सोलर पावर प्लांट लगभग बनकर  तैयार : डा. ऋ षिपाल बेदी
डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय कॉलेज कैथल के प्राचार्य डा. ऋ षिपाल बेदी ने बताया कि कॉलेज में सोलर पावर प्लांट लगभग बनकर तैयार है। सोलर पावर प्लांट को जल्द शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News