शैक्षणिक संस्थाओं में लगेंगे सौर पावर प्लांट

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 12:00 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा कौशल विकास तथा शासकीय विश्वविद्यालयों की संस्थाओं में सौर पॉवर प्लांट स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 427 पॉवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए जायेंगे। सोलार रूफ टाप पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य वृहद्ध रूप से किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास विभाग द्वारा 291 महाविद्यालयों 124 पॉलीटेकनिक/आईटीआई, इंजीनिरिंग कॉलेज तथा 12 शासकीय विश्वविद्यालयों में 35 मेगावाट क्षमता के रेस्को मॉडल आधारित सौर पॉवर प्लांट स्थापित किए जायेंगे। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज मंडलोई उपस्थित रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News