छात्रों को डिप्रेशन से बचाने में मदद करेगा एसओएल

Saturday, Nov 17, 2018 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) अपने  छात्रों और  स्टॉफ को मानसिक दबाव व शारीरिक परेशानियों से बचाने में सहायता करेगा। छात्रों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए प्रशासन ने एसओएल परिसर में डॉक्टर के रुप में एक परामर्शदाता नियुक्त किया है। 


परामर्श लेने के लिए विद्यार्थियों व स्टॉफ को ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेनी होगी। इस स्वास्थ्य संबंधित उपचार कार्यक्रम में अपाइंटमेंट बाद तारीख और समय की सूचना विद्यार्थियों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। एसओएल प्रशासन का मानना है कि अक्सर छात्रों को मानसिक दबाव व शारीरिक परेशानी की शिकायत व कर्मचारियों पर काम का बोझ रहता हैं, जिससे उन्हें मुक्त करना जरूरी है। 
 

pooja

Advertising