सोशल मीडिया दे रहा अंतरराष्‍ट्रीय मंच, युवा बन रहे हुनर के जादूगर

Sunday, Nov 11, 2018 - 09:17 AM (IST)

पटनाः बिहार के मधुबनी की रहने वाली 18 साल की मैथिली ठाकुर अपने राज्य के लोकगीत बहुत तन्मयता से गाती हैं, जबकि उनका छोटा भाई ऋषभ ठाकुर तबला बजाता है और उससे छोटा अयाची ठाकुर गायकी में मैथिली का बराबरी से साथ देता है। तीनों बहुत उत्साह और ऊर्जा से गीत गाते हैं, सेल्फी वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। वे खूब एंजॉय करते दिखते हैं अपने संगीत को। यू-ट्यूब पर कुछ ही महीनों में उनके साढ़े चार लाख से अधिक सबस्क्राइबर्स हो गए हैं। बिहार की यह बेटी सोशल मीडिया पर आज के समय में सिंगिंग सेंसेशन बनकर उभरी है। आज उनके पास लाइव और टीवी शोज की भरमार है।

स्टार बना रहा सोशल मीडिया

 अगर आपके पास कोई हुनर है, तो सोशल मीडिया पर उसे बयां करने का पूरा अवसर है। यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्‍लेटफार्म पर अपने वीडियो बनाकर डालिए और अपने सबस्क्राइबर्स व फॉलोअर्स बढ़ाइए। आपके काम में कुछ नया होगा या आपके हुनर में एक अलग आकर्षण होगा, तो आपके वीडियो वायरल भी हो सकते हैं। अगर ऐसा नहीं भी होता है,तो भी आप अपने काम में निरंतरता बनाते हुए और सीखते हुए आगे बढ़ते जाइए।  

असल जिंदगी की रोचक कहानी

‘मुंबईकर निखिल’ है निखिल शर्मा का चैनल, जिस पर वे अपनी रियल लाइफ को शेयर करते हैं। वे जहां जाते हैं, जो भी अनोखा करते हैं, उससे अपने दर्शकों को अवगत कराते हैं। उनका मानना है कि आजकल लोगों को असल जिंदगी की कहानी में दिलचस्पी होती है और मेरी जिंदगी का अनोखापन देखना उन्हें अच्छा लगता है। आज निखिल के 17 लाख से अधिक सबस्क्राइबर्स हैं।  

बड़े काम के टिप्स

अपने हुनर को पहचानें।
छोटे वीडियो बनाएं और अपलोड कर दें।
काम में नयापन बूस्ट देगा।
सोशल मीडिया का कंस्ट्रक्टिव उपयोग करें।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने हुनर के फोटोज व वीडियोज शेयर करें।
स्मार्टफोन का बेस्ट टूल के रूप में प्रयोग करें।

Sonia Goswami

Advertising