इस शहर के मिड-डे मील में काम करने वालों के मानदेय में हुई इतनी बढ़ौतरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना : पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिड-डे मील स्कीम के अधीन काम करने वाले कुक-कम-हैल्परों के मानदेय में 500 रुपए वृद्धि का नोटीफिकेशन जारी करके  42,647 कुक-कम-हैल्परों को जुलाई महीने का बढ़ा हुआ मानदेय दिया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां जारी प्रैस बयान के जरिए दी। अरुणा चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने बढ़े हुए मानदेय का नोटीफिकेशन जारी करते हुए जुलाई महीने का बढ़ा हुआ मानदेय दिया है। यह बढ़ा हुआ मानदेय 1 जनवरी, 2017 से लागू होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले इनको 10 महीनों के लिए 1200 रुपए प्रति महीना मानदेय दिया जाता है और अब 500 रुपए के वृद्धि के साथ 1700 रुपए प्रति महीना मानदेय मिलेगा। पिछले महीनों का बढ़ा हुआ मानदेय एरियर के रूप में जल्द ही जारी हो जाएगा। इस फैसले के साथ प्रति महीना 2.13 करोड़ रुपए और बजट मुहैया करवाया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News