तो इस दिन तक कर सकते हैं इंडस विश्वविद्यालय में पीएच.डी. के लिए अावेदन

Tuesday, Jun 13, 2017 - 02:02 PM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित जिला ऊना के एकमात्र इंडस विश्वविद्यालय बाथू में पीएच.डी. कोर्स के लिए 15 जून तक आवेदन करें। इंडस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. अम्पूहरी कृष्णन ने बताया कि इंडस विश्वविद्यालय में बिजनैस मैनेजमैंट व फिजिक्स विषय पर पीएच.डी. के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक किया जा सकता है। 17 जून को इंडस के परिसर में परीक्षा होगी। इसी के परिणाम के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। डा. अम्पूहरी कृष्णन ने बताया कि बिजनैस मैनेजमैंट व फिजिक्स के 2 विषयों में पीएच.डी. के माध्यम से डाक्टरेट की डिग्री दी जाएगी। उप कुलपति डा. सतीश मेनन ने कहा कि इंडस विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अग्रणीय है। छात्राओं की शिक्षा के लिए विशेष रूप से छूट भी दी जा रही है।

इंडस विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने इस वर्ष से पीएच.डी. कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है। शुरूआती समय में 2 विषयों पर इंडस में पीएच.डी. की जा सकेगी। इंडस विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ डाक्टरेट की डिग्री भी देगा। यदि किसी कारणवश कोई विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म नहीं भर पाया तो वे विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आकर अपना फार्म भर सकता है। इंडस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट डब्लयू डब्ल्यू डब्ल्यू.आईआईईएडू.इन से विद्यार्थी अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Advertising