SNAP Result 2020: SNAP परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 01:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने स्नैप परीक्षा में भाग लिया है, वे SIU की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। SNAP परीक्षा 20 दिसबंर और 6 ,9 जनवरी 2021 को देशभर के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू और लिखित क्षमता परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।

स्नैप एक एंट्रेंस टेस्ट है जो कि इंस्टीट्यूट्स ऑफ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल की ओर से चलाए जा रहे एमबीए/ एमएससी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इंस्टीट्यूट्स ऑफ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले 16 संस्थान इसी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए दाखिला देते हैं। SNAP के जरिए सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कई मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। 

यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट करें चेक

SNAP Result  2020: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए SNAP Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। 
एसएनएपी आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा। रिजल्ट डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News