एनडीएमसी के विद्यालयों में शुरू होगी स्मार्ट क्लासेस : रश्मि सिंह

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के विद्यालयों में आगामी शिक्षा सत्र से प्राथमिक कक्षाओं को स्मार्ट क्लासेस में बदला जाएगा। एनडीएमसी ने 8573 स्कूली बच्चों, अध्यापकों, प्रशासको और अभिभावकों से प्राप्त हुए फीडबेक के आधार पर किया गया है। निर्णय पालिका परिषद् के विद्यालयों की शिक्षा को सम्पूर्ण स्मार्ट शिक्षा में परिवर्तित करने में सहायक होगा। उक्त बाते एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने तीन दिवसीय विज्ञान मेले का उद्घाटन करते समय कही।

विज्ञान मेले में स्कूलों के अंदर आधुनिकता पर जोर देते हुए सिंह ने कहा कि इस वर्ष पालिका परिषद् के सभी विद्यालयों की कक्षाओं में पाइलट परियोजना के आधार पर 27 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में टेबलेट आधारित वाई-फाई से सुसज्जित कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीएमसी के विद्यालयों में फाइबर ऑप्टिकल आधारित डिजिटल कनेक्टीविटी, डिजिटल पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं का उन्नयन, सभागार, ज्वायफुल पुस्तकालय, तरणताल, भाषा-प्रयोगशाला और अन्य नवोन्मेष तकनीक पर आधारित योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक वातावरण में कक्षाएं, आपातकालीन पैनिक बटन और दस साल तक के बालकों के लिए फुटबाल अकादमी जैसे समग्र विकासकारी कार्यों को भी पालिका परिषद् के विद्यालयों में चालू किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News