नोटबंदी और कड़े वीजा नियमों ने घटाई नौकरियां

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग और बिजनैस स्कूलों के कैंपस प्लेसमैंट पर नोटबंदी और कड़े वीजा नियमों की मार पड़ रही है। जनवरी के मध्य में देश के आई.आई.एम. और आई.आई.टी. शिक्षण संस्थानों समेत प्रमुख कॉलेजों में प्लेसमैंट की प्रक्रिया शुरू हुई है। जानकारों का कहना है कि नोटबंदी की वजह से मांग में कमी आई है जिसका असर कम्पनियों पर हुआ है। साथ ही अमरीका और ब्रिटेन की सरकार द्वारा संरक्षणवाद को बढ़ावा देने से भारतीय आई.टी. कम्पनियां डरी हुई हैं जिससे नई नौकरियां नहीं मिल रहीं। देश के सभी आई.आई.टी. संस्थानों में कैंपस प्लेसमैंट की देख-रेख करने वाले पैनल आई.आई.टी. प्लेसमैंट कमेटी के संयोजक कौसतुभा मोहंती ने कहा कि कैंपस प्लेसमैंट में शामिल होने वाली कम्पनियों की संख्या में इजाफा तो हुआ है लेकिन छात्रों को मिलने वाली नौकरियों की संख्या में गिरावट आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News