कॉलेज और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में जुड़ेगा कौशल विकास

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली : कॉलेज और विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अब कौशल विकास को जोड़ा जाएगा। देश-दुनिया की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार होंगे। यूजीसी ने सभी संस्थाओं को इसके निर्देश जारी किए हैं।

 

केंद्रीय, राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित कई कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य, कला, सामाजिक विज्ञान, चिकित्सा, तकनीकी और अन्य संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। कई पाठ्यक्रमों में घिसे-पिटे बिन्दु पढ़ाए जा रहे है। यूजीसी ने ऐसे पाठ्यक्रमों में बदलाव करने को कहा है। उसका मानना है, कि पाठ्यक्रमों में नवाचार और अध्ययन-अध्यापन में तकनीकी इस्तेमाल जरूरी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News