कौशल विकास कार्यक्रम श्रेयस लाँच

Thursday, Feb 28, 2019 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने युवकों में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए ‘श्रेयस’ कार्यक्रम लांच किया है। जावडेकर ने कहा कि इस वर्ष स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को उद्योग जगत में प्रशिक्षण का कोर्स कर उन्हें कौशल युक्त बनाया जायेगा ताकि वे रोजगार के योग्य हो सकें। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय कौशल विकास मंत्रालय और श्रम तथा रोजगार मंत्रालय की संयुक्त पहल पर उच्च शिक्षा में यह कोर्स शुरू किया जायेगा। इसके लिए श्रेयस नामक पोर्टल भी शुरू हुआ। 

उन्होंने बताया कि 40 संसथान सात डिग्री कोर्से शुरू करेंगे जिसके तहत इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई होगी।  इन छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान छह हकाार रुपये की वृत्ति दी जायेगी, डिग्री प्राप्त होने के बाद सेक्टर स्किल कौंसिल टेस्ट लेगा और उसे पास करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल को उच्च शिक्षण संस्थान से जोड़ा जायेगा। इस पोर्टल पर नौ हकाार नियोक्ताओं ने दो लाख से अधिक नौकरियां विज्ञापित की हैं। 

pooja

Advertising