घर बैठे आसानी से कमा सकते है पैसे , बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली : शुद्ध पानी की होती कमी आपके लिए एक बेहतर बिजनेस और पैसा कमाने का मौका दे रही हैं, क्योंकि अब भारतीय रेलवे, मेट्रो, रोड ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट कंपनियां भी वॉटर एटीएम इन्स्टॉल करा रही है। ऐसे में आप वाटर एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने से लेकर एटीएम लगाने के लिए स्पेस देने का बिजनेस कर हर महीने  आसानी 25-50 हजार रुपए तक की हर महीने कमाई हो सकती है।  

क्या है वाटर ATM  
जिस तरह अभी पैसे निकालने के लिए जगह-जगह बैंक एटीएम लगाते हैं। उसी तरह आप वाटर एटीएम लगा सकते हैं। जिसके जरिए यूजर आसानी से शुद्ध पानी ले सकता है। यूजर वाटर एटीएम में क्वॉइन या नोट के जरिए पानी को छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर तक तक के जार में ले सकता है। इस तरह के एटीएम में इनबिल्ट आरओ सिस्टम होता है।

सप्लाई का कर सकते है बिजनेस 
वाटर एटीएम अभी बहुत कम जगहों पर लगे हैं। ऐसे में आपके लिए मौके काफी है। इसके तहत आप कंपनियों के लिए वाटर सप्लाई का भी बिजनेस कर सकते हैं। जिसके तहत आप सीधे ही वॉटर एटीएम बनाने वाली कंपनियों से खरीद कर सप्लाई कर सकते हैं। महाराष्ट्र, गुजरात में कई कंपनियां है, जो वॉटर एटीएम बनाती हैं। साइज के आधार पर वाटर एटीएम की कीमत 25 हजार रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक औसतन है। इसके अलावा वाटर एटीएम लगाकर आप शुद्ध पानी की सप्लाई भी घरों और ऑफिस में कर सकते हैं। स्कूलों में भी आप वाटर इन्स्टालेशन कर सकते हैं।  

इन जगहों पर लगा सकते हैं वाटर ATM 
बढ़ती डिमांड की वजह से वॉटर एटीएम लगाने के लिए कई ऑप्शन खुल गए हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर वॉटर एटीएम
स्कूल 
मार्केट 
हाईवे पर पेट्रोल पंप्स
रोडसाइड रेस्टोरेंट 
अस्पताल                               
बस स्टॉप शॉपिंग 
मॉल ऑफिस
टूरिस्ट प्लेस

फ्रेंचाइजी बिजनेस का भी है मौका
वाटर एटीएम के लिए आप फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इसके तहत अब कंपनियां फ्रेंचाइजी का ऑप्शन दे रही हैं।  वाटर एटीएम तीन तरह के होते है । एक एटीएम ऐसे होते हैं, जो रिंग स्ट्रक्चर के होते हैं।  दूसरे एटीएम छोटे तरह के होते हैं, जिन्हें दीवार पर लगाया जा सकता है। तीसरा वॉटर एटीएम क्वाइन ऑपरेटेड जहां क्वाइन डॉलकर पानी निकाला जाता है। 

ये कंपनी दे रही है मौका 
पिरामल सर्वजल कंपनी वाटर एटीएम के लिए अभी फ्रेंचाइजी दे रही हैं। जो कि 12 राज्यों में एक्सपेंशन कर रही है। इसके तहत कंपनी ने करीब 570 इन्स्टॉलेशन किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।  कंपनी इसके तहत इन्स्टॉलेशन असिस्टेंस देती हैं। इसके अलावा एक पहले साल कंपोनेंट रिप्लेसमेंट गारंटी हर महीने मेंटनेंस सर्विस पहले हफ्ते कस्मटर बेस बनाने के लिए सपोर्ट करती है।

शुरुआत के लिए इन चीजों की जरूरत 
कम से कम 200 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए।
वाटर एटीएम के लिए कॉमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ।
वाटर एटीएम के लिए पानी की उपलब्धता जिससे उसका ट्रीटमेंट किया जा सके चिलर, डिलिवरी व्हीकल, कूल जग्स आदि होना चाहिए। एटीएम लागकर आप भी कर सकते है कमाई 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News