सिंगल गर्ल चाइल्ड स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई पोस्ट ग्रैजुएशन स्कॉलरशिप

Thursday, Aug 25, 2016 - 03:51 PM (IST)

क्या है-यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ऑल इंडिया लेवल पर सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स के लिए चलाई जा रही है। इसमें पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेजों से नॉन-प्रफेशनल पोस्ट ग्रैजुएशन रेग्युलर फुल टाइम कोर्स में ऐडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को शामिल किया है।
 
स्कॉलरशिप- स्लॉट की संख्या के आधार पर फैसला किया जाता है कि कितने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। चुने गए स्टूडेंट्स को नॉन-प्रफेशनल पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स करने के लिए दो साल तक पर महिनें 3,100 रुपये दिया जाता है।
 
सिलेक्शन- स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का चुनाव उनकी मेरिट और पोस्ट ग्रैजुएशन में उसकी परफॉर्मेंस  देख 
कर होता है। स्टूडेंट अपनी स्टडी बीच में ही छोडऩा चाहती है, तो उसे पहले यूजीसी से इसकी परमिशन लेनी पड़ेगी।
 
अप्लाई- सिंगल गर्ल चाइल्ड स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की हो और मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रैजुएशन में रेग्युलर बेस पर एडमिशन लिया हो। स्टूडेंट अपने पैरंट्स की सिंगल गर्ल चाइल्ड है या फिर जुड़वां बहनें, जुड़वां भाई-बहन, जिनकी 30 वर्ष से कम हो।
 
कैसे करें अप्लाई:www.ugc.ac.in/sgc/ डॉक्युमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
 
अंतिम तारीख-31 अगस्त
 
 
Advertising