कोरोना वायरस के कारण अब सिक्किम टीईटी परीक्षा फिर से टली, जल्द जारी होगी नई तारीखें

Monday, Mar 30, 2020 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सिक्किम के ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट डिपार्मेंट की ओर से अब फिर से सिक्किम टीईटी 2020 परीक्षा को टाल दिया है। इससे पहले यह एग्ज़ाम 11 अप्रैल 2020 को होना था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। जिन उम्मीदवरों  ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते है। इसके साथ ही विभाग जल्द ही लॉक डाउन के बाद परीक्षा की नई तारीखें जारी करेगा। 

सिक्किम टीईटी एग्जाम को प्राइमरी और एलिमेंट्री स्तर के टीचर्स को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल दिए जाते हैं. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होती है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिनों में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते कई परीक्षाएं टाली गई हैं। 

 JEE कि मुख्य परीक्षा को भी टाल दिया गया है। छठीं क्लास के लिए नवोदय विद्यालय के इंट्रेंस एग्जाम को भी फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है।  इसके अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात सहित तमाम राज्यों ने 1 से 9वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा के लिए पास कर दिया है। 

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुड़ी नई तारीख को ऑफीशियल वेबसाइट sikkimhrdd.org पर जाकर चेक कर सकते है। 
   

Riya bawa

Advertising