सिक्किम में खुला पहला नर्सिंग कालेज,मुफ्त में मिलेगी शिक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:01 PM (IST)

गंगटोकः सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सिक्किम के पहले नर्सिंग कालेज का उद्घाटन किया। श्री चामलिंग ने इस अवसर पर कहा यह नर्सिंग कालेज नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। यहां पर नर्सिंग की शिक्षा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। कालेज के प्रथम वर्ष में पहले से ही नर्सिंग के 40 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऐ.के.घटानी भी मौजूद थे। श्री चामलिंग ने स्वास्थ्य क्षेत्र में श्रम शक्ति के अभाव के विषय पर कहा कि अस्थायी नर्सों का नियमतीकरण किया जाएगा और बाकी की कमी को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आयुष अस्पताल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुर्वेदिक प्रणाली के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारतीय चिकित्सा व्यवस्था की प्राचीनतम प्रणाली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News