SI/कॉन्स्टेबल के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाऊनलोड

Monday, Dec 10, 2018 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः Indian Railways ने Railway Protection Special Force और Railway Protection Force में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित किए जाने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा। अगर आपने भी इन इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है तो आप रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की वेबसाइट https://rpfonlinereg.co.in/ से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि आरपीएफ कॉन्स्टेबल पदों के लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम 20 दिसंबर 2018 से आयोजित करने वाली है जो 19 फरवरी 2019 तक चलेंगे। वहीं सब इंस्पेक्टर पदों के लिए एग्जाम भी 19 दिसंबर 2018 से लेकर 13 जनवरी 2019 तक चलेंगे। आरपीएफ ने एसआई पदों के लिए ग्रुप ई और एफ के एडमिट कार्ड जारी किए हैं जबकि कॉन्स्टेबल पदों के लिए ग्रुप ई के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं। 

RPF SI/Constable Admit Card 2018 ऐसे डाऊनलोड करें 

1. ऑफिशल वेबसाइट Constable.rpfonlinereg.org या si1.rpfonlinereg.org लॉगिन करें 
2. यहां “Call Letter” लिखा है वहां क्लिक करें। 
3.इसके बाद कैंडिडेट का लॉगिन पेज आएगा। 
4. यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें। 
5. लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा अब इसे भविष्य के लिए सेव करें। 

Sonia Goswami

Advertising