आंध्र के विभाजन के बाद अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना : जावडेकर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली:  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि आँध्र प्रदेश के विभाजन के बाद वहां उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी हो गयी थी, लेकिन पिछले चार साल के दौरान वहां कई प्रमुख संस्थानों की स्थापना कर दी गयी है और पढ़ाई भी शुरू हो गयी है।  


 जावड़ेकर ने राज्यसभा में आँध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के उपबंधों का क्रियान्वयन न किये जाने के बारे में चल रही अल्पकालिक चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आईआईटी तिरुपति में पढायी शुरू हो गई है। इसके साथ ही राज्य में स्थापित एनआईटी और आईआईएम में सत्र शुरू हो गया है।  उन्होंने कहा कि विजयनगर में जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय हो गया है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय मंत्रिपरिषद में हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News