सात लाख उम्मीदवारों ने दी नेट की परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली :  5 नंवबर को देश में ली गई यूजीसी नेट की परीक्षा में देश भर से लगभग 7 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर में 91 शहरों के 1700 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख 30 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था जिनमें 4 लाख 9 हजार 439 पुरूष, 5 लाख 19 हजार 557 महिलाएं और तीन किन्नर थे। 

नेट परीक्षा के तहत तीन पेपर हुए थे जिनमें से पहला सामान्य ज्ञान और दो पेपर उम्मीदवारों द्वारा 84 विषयों में से चुने गये विषयों पर आधारित था। आयोग के वक्तव्य में कहा गया है कि शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों को पहले तथा दूसरे पेपर के लिए 25 मिनट तथा तीसरे पेपर के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए देश भर में 2091 पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे तथा बडी संख्या में अन्य कर्मचारियों को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News