17 तक भेजें स्टूडेंट और यू-डीआईएसई प्लस डाटा:निदेशालय

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी स्कूल प्रमुखों (सरकार से मान्यता प्राप्त, वित्त पोषित, अनएडेड, एमसीडी द्वारा मान्यता प्राप्त, डीसीबी, एनडीएमसी, केवीएस, जेएनवी, डीएसडब्ल्यू, जामिया और एमसीडी अनएडेड) को  यूनीफाइड डिस्ट्रिक इंफोर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यू-डीआईएसई) प्लस और स्टूडेंट डाटा-2018-19 भेजने के लिए कहा है। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि सभी स्कूल प्रमुख 17 जून की शाम 5 बजे तक यह डाटा निदेशालय को ऑनलाइन भेज दें। 17 जून को यह लिंक बंद कर दिया जाएगा।

16 अप्रैल को जब यूडीआईएसई प्लस को लेकर हेडक्वार्टर लेवल पर वर्कशॉप- ट्रेनिंग आयोजित की गई थी। तभी स्कूलों को 31 मई तक यूडीआईएसई प्लस और स्टूडेंट डाटा भेजने को कहा गया था। लेकिन अभी तक निदेशालय को सभी स्कूलों ने अपना पूरा डाटा नहीं भेजा है। कई स्कूलों ने डाटा की एंट्री ही नहीं की और कई स्कूलों ने डेटा भरा है लेकिन कम्प्लीट नहीं है। यूडीआईएसई प्लस डेटा में सभी स्कूलों को स्कूल की सारी जानकारी जैसे कुल अध्यापक और पंजीकृत कुल छात्र आदि की पूरी डिटेल भरनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News