च्वॉयस लॉक करने से पूर्व प्राइवेट कालेजों में जमा करें 2 लाख की सिक्योरिटी मनी

Thursday, Aug 10, 2017 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली : एम.बी.बी.एस. में दाखिले के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन काऊंसिलिंग के लिए पंजीकरण 10 अगस्त तक करवा पाएंगे लेकिन यदि प्राइवेट कालेजों की च्वॉयस लॉक करनी है तो 2 लाख की सिक्योरिटी मनी जमा करवानी होगी। पहली काऊंसिलिंग में चूक के बाद सरकार ने दूसरी काऊंसिलिंग से पूर्व नए नियमों को जारी किया है। दूसरे चरण की काऊंसिलिंग में युवा इस बार अपनी च्वॉयस तभी लॉक कर पाएंगे जब वे सिक्योरिटी मनी जमा करवा देंगे। इस बार सिक्योरिटी मनी प्रमाण पत्रों की जांच के समय यानी 9 से 12 अगस्त के बीच केवल डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा होगी। प्रदेश के राजकीय मैडीकल कालेजों और प्राइवेट कालेजों में एम.बी.बी.एस. और बी.डी.एस. की बची सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे चरण की काऊंसिलिंग प्रक्रिया रविवार से प्रारम्भ हो चुकी है। 

Advertising