सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी पाने का अवसर, यहां होनी है भर्तियां

Tuesday, Jul 24, 2018 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नर्स, हेल्थ इंस्पेक्टर, तकनीशियन एवं अन्य विभिन्न 25 पदों पर भर्ती के  लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता 
12 वीं + डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / बी.एससी. (केमिस्ट्री) + डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (हेल्थ / सेनेटरी इंस्पेक्टर) / जीएनएम / बी.एससी. (नर्सिंग) / डिग्री (फिजियोथैरेपी) 
पद विवरण 
स्टाफ नर्स 
हेल्थ एंड मलेरियल इंस्पेक्टर 
फ़िज़ियोथैरेपिस्ट 
ईसीजी तकनीशियन 
डेंटल हाइजीनिस्ट 
रिफ्रैक्शनिस्ट
ऑडियो कम स्पीच थैरेपिस्ट 
फार्मासिस्ट 
रेडियोग्राफर
लैब सुपरिन्टेन्डेन्ट 
इंटरव्यू की तिथि 
27 अगस्त 2018 से 29 अगस्त 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 20-40 साल के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
स्टाफ नर्स  - 44,900 /- रुपये
हेल्थ एंड मलेरियल इंस्पेक्टर - 35,400 /- रुपये
फ़िज़ियोथैरेपिस्ट - 35,400 /- रुपये
ईसीजी तकनीशियन - 29,200 /- रुपये
डेंटल हाइजीनिस्ट - 35,400 /- रुपये
रिफ्रैक्शनिस्ट - 25,500 /- रुपये
ऑडियो कम स्पीच थैरेपिस्ट - 29,200 /- रुपये
 फार्मासिस्ट - 29,200 /- रुपये
रेडियोग्राफर- 29,200 /- रुपये
लैब सुपरिन्टेन्डेन्ट - 35,400 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट secr.indianrailway.gov.in  के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 

bharti

Advertising