30 और 31 मार्च को होगी दूसरी हैकथॉन प्रतियोगिता

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली : देश में शोधकार्य और नवाचार को बढ़ावा देने तथा जनता की समस्याओं को सुलझाने इस वर्ष दूसरी हैकथॉन प्रतियोगिता 30 और 31 मार्च को होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि इस प्रतियोगिता में एक लाख छात्र भाग लेंगे और यह देश के 28 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें 1266 टीमें अंतिम दौड़ में भाग लेंगी और 36 घंटे तक लगातार काम कर समस्याओं को सुलझाएगी। 

पहली बार राज्य सरकारें ले रही है भाग 
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार राज्य सरकारें भाग ले रही हैं और 27 मंत्रालयों द्वारा पेश किए गए 1208 समस्याओं में से 408 समस्याओं को सुलझाया जाएगा जिसमें से 430 समस्याएं सॉफ्टवेयर से संबंधित होगी और 68 समस्याएं हार्डवेयर से संबंधित होगी।  उन्होंने बताया कि हार्डवेयर की समस्या को सुलझाने के लिए जून में अलग से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गत वर्ष यह प्रतियोगिता अप्रैल में आयोजित की गयी थी जिसमें 40 हजार छात्रों भाग लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News