कानपुर और झांसी पैरामैडीकल कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स के लिए 40-40 सीटों की अनुमति

Thursday, Jul 12, 2018 - 11:07 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएससी नर्सिंग के लिए कानपुर और झांसी पैरामेडिकल कॉलेजों में 40-40 सीटों के साथ सत्र 2018-19 से चार वर्षीय पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष के लिए) प्रारंभ करनें की अनुमति प्रदान कर दी है।  चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ  रजनीश दुबे ने बुधवार को यहां बताया कि इस संबन्ध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 

 

उन्होंने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय पैरा मैडीकल कॉलेज झांसी तथा कॉलेज ऑॅफ नर्सिंग कानपुर में इण्डियन नर्सिंग काउंसलिंग के मानकों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।  डॉ दुबे ने बताया कि संस्था द्वारा प्रवेश, संचालन एवं परीक्षा आदि के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकार प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त की जायेगी तथा परिनियमावली एवं अध्यादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। इसके पश्चात ही बीएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने एवं अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।  
 
 

Sonia Goswami

Advertising