IBPS RRB PO Result 2020: ऑफिसर स्केल-1 भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, 30 जनवरी को होगी मेन एग्जाम

Thursday, Jan 14, 2021 - 05:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 भर्ती परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। वह उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ आरआरबी ऑफिसर्स स्केल 1 प्रीलिम्स परीक्षा दी थी, वह अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। वहीं, आईबीपीएस आरआरबी मेन परीक्षा 30 जनवरी 2021 को आयोजित होगी। 

प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 12 और 13 सितंबर 2020 को किया गया था। आईबीपीएस ने 11 जनवरी को परिणाम और मेरिट लिस्ट जारी की थी। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने व्यक्तिगत स्कोर की जांच कर सकते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा देश के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए ऑफिसरों की 3800 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यू पी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक आदि में भर्ती होने वाली है। 

IBPS RRB PO Result 2020: ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर IBPS RRB स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
जिस पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपका स्कोरकार्ड खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक

rajesh kumar

Advertising